Dhanbad News : जिले में पंचायत चुनाव के अमरपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मो. युनुस अंसारी की मौत,रद्द हो सकती चुनाव
1 min read
Views : 12k
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के गोविनपुर पंचायत के अमरपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मो. युनुस अंसारी का मौत हो गई है।शुक्रवार को बताया जाता है कि मुखिया प्रत्याशी मो. युनुस अंसारी की मौत निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान हो गयी.यूनुस पिछले कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे.परिजनों, समर्थकों और प्रत्याशियों को जैसे ही सूचना मिली वे सभी अस्पताल परिसर पहुंचे.फिलहाल उनके पार्थिव शरीर को पैतृक आवास ले जाया गया है, जहां अमला टांड कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्दे खाक किया जाएगा.
यह भी पढ़े….Dhanbad News : भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने बिजली के संकट को लेकर एक दिवसीय दिया धरना
इलाज में लगे चिकित्सक डॉ. विकाश रमन ने बताया कि एमटी हॉस्पिटल कोलकाता में ब्रेन हेमरेज होने के बाद भर्ती कराया गया था. वहीं पर ऑपरेशन भी हुआ था. स्थिति में सुधार नहीं होने एवं वहां के चिकित्सकों के द्वारा जवाब दिए जाने के बाद बीती रात्रि उनके नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था.जहां आज शुक्रवार की सुबह 9 बजे उनकी मौत हो गयी.ऐसे में इस पंचायत क्षेत्र में आगामी 27 मई को होने वाली चौथे और अंतिम चरण की चुनाव रद्द होगी अथवा नहीं इसपर चर्चा शुरू हो गयी है. जिले के पदाधिकारी भी कानूनी पहलुओं पर विचार विमर्श कर रहे हैं. जिला प्रशासन खुल कर पूरे मामले में कुछ नहीं कह रही है. सूत्रों के अनुसार आरओ से रिपोर्ट मांगी जाएगी, उसके बाद उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक होगी और उसमें चुनाव रद्द करने अथवा नहीं कराने सम्बन्धी लिए गए निर्णय की जानकारी चुनाव आयोग को दी जाएगी. इस पर अंतिम निर्णय चुनाव आयोग ही लेगा.