Dhanbad News : खड़े ट्रक को हाईवा ने मारी टक्कर बाल-बाल बचा चालक
1 min read
Views : 12k
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के गोविंदपुर साहिबगंज के मुख्य सड़क पर शंकरडीह मोड़ के पास रविवार को सीमेंट लदे ट्रक सड़क के किनारे खड़ी थी पीछे से आ रही हाईवा वाहन संख्या jh10bw5845 ने अचानक ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे हाईवा का अगला हिस्सा और ट्रक का पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
यह भी पढ़े…….Dhanbad News : साइबर ठगी ने पूर्व सैनिक के विभिन्न बैंकों से निकाले पैसे
इतना मैं हाईवा का चालक बाल-बाल बचा आपको बता दें कि हाईवा में खलासी नहीं था वरना उसका बचना मुश्किल था वही मौके पर हाईवा चालक फरार हो गया मौके पर पहुंची टुंडी पुलिस ने क्षतिग्रस्त हाईवा को कब्जे में कर थाना मे ले आया गया है