Dhanbad News : नियोजन की मांग को लेकर धरने पर बैठे आश्रितों ने किया पूजा पाठ हवन कहा- शायद इससे माडाकर्मियों की सद्बुद्धि आए
1 min read
Views : 4431
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में माडा कार्यालय के समीप अनुकम्पा के आधार पर नियोजन की मांग को लेकर आश्रित लगभग तीन महीने से धरना पर बैठे हुए है. लेकिन इतने लंबे समय से धरना पर बैठे दर्जनों आश्रितों का माडा प्रबंधन अब तक कोई सुध नहीं ली. इससे अधिकारियों की उदासीनता से धरना पर बैठे हताश आश्रितों ने आज पूजा पाठ हवन किया. वही आश्रितों का कहना है की इस हवन से शायद अब माडा अधिकारियों को सद्बुद्धि आ जाए और उनका मन बुद्धि बदल जाए. आश्रितों ने बताया कि धरना के दौरान कई लोग बीमार भी हो चुके है लेकिन हम हार मानने वाले मे से नही है. जब तक हमारी माँग पूरी नही होती धरना जारी रहेगा।
बता दें कि धनबाद विधायक राज सिन्हा भी धरना पर बैठे लोगों से मिल से मिल चुके है और उन्होंने विधानसभा सदन तक में आश्रितों की बात रखी थी मगर इसके बाउजूद भी माडा प्रबंधन ने आश्रितों की मांग पर कोई विचार नही किया।