Dhanbad News : नाली का खुदाई कर भूल गया ठेकेदार अब मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा राहगीरों को
1 min read
Views : 1432
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के आपणो घर के पीछे गोसाईंडीह से गोविन्दपुर-धनबाद मुख्य सड़क की ओर जाने वाली सड़क में सरकारी योजना के तहत नाली का काम विगत महीने में यानी 28 अप्रेैल से शुरू हुआ है. काम करने वाले ठीकेदार द्वारा नाली की खुदाई करायी गयी. आरोप है कि लगभग तीन फीट खोद कर काम छोड़ दिया गया है।
यह भी पढ़े…..Jharkhand News : IAS पूजा सिंघल की ब्लड प्रेशर बढ़ने से तबीयत बिगड़ी
उसके बाद से अब तक उस काम में कोई प्रगति नहीं हुई है. किसी की कोई जवाबदेही नहीं है। हाल ये है कि नाली के दुर्गंध से और पानी जमाव से आम लोगों को काफी परेशान हो रही है। आने जाने वाले राहगीर को बहुत दिक्कतें हो रही हैं। गड्ढे की खुदाई के कारण रात में राहगीरों को जान-माल क्षति होने का डर बना रहता है। हुक्मरानों द्वारा अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है.