Dhanbad News : बरमसिया में शनिदेव महाराज का 21 वां स्थापना दिवस श्रद्धा एवं विधि विधान से मनाया गया।
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बरमसिया रोड स्थित श्री शनि देव महाराज मंदिर में शनि महाराज की स्थापना का 21 वां वर्षगांठ बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। 21 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में 5 जुलाई से अखंड हरी कीर्तन आयोजित किया गया जिसका समापन 24 घंटे बाद 6 जुलाई को हुआ। हरि कीर्तन में धनबाद में प्रसिद्ध व्यासगणों ने हिस्सा लिया।6 जुलाई शनिवार को श्री शनि देव महाराज की स्थापना की 21 वीं वर्षगांठ की पूजा अर्चना पंडित तापस घोषाल के द्वारा की गई।
उसके उपरांत महाभोग का वितरण किया गया। इस अवसर पर शनि मंदिर के संस्थापक गुड्डा सिंह ने 21 वें स्थापना दिवस को सफल बनाने में कार्यकर्ताओं एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक आभार जताया। उपस्थित कार्यकर्ताओं में अनूप झा, दिलीप महतो, पार्थो , गुड्डू रजवार, मवेश, संजय पेंटर, गानु गुप्ता,धीरज शर्मा, गोपी महतो, आनंद शर्मा,भोला वर्मा, विजय,संजू सरदार, मेजर,शक्ति मुन्ना, मोहन,बबलू यादव, ललन सिंह, समेत अन्य कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान था।