Dhanbad News : भूंरूगिया के समीप एक तेज रफ्तार अल्टो कार की चपेट में आने से छात्र गंभीर रूप से घायल
1 min read
Views : 12341
NEWSTODAYJ : महुदा थाना क्षेत्र के भूंरूगिया के समीप एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक छात्र घायल हो गया परिवार के लोगों ने प्राथमिक उपचार कराने के बाद बीजीएच में भर्ती कराया जहां अभी उसका इलाज चल रहा है घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि और भूंरूगिया के समीप मुख्य मार्ग बोकारो की और से तेज रफ्तार आ रही ऑल्टो कार ने सड़क पार कर रहे छात्र को पीछे से धक्का मार दिया जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया और वहीं गिर पड़ा स्थानीय लोगों ने उठाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया और बेहतर इलाज के लिए दीजिए बीजीएच भेजा गया वहीं छात्र का नाम राजकुमार रवानी बताया जा रहा है और वही ग्रामीणों ने ऑल्टो कार के मालिक को पकड़कर महुदा थाना के हवाले कर दिया