Dhanbad News : सिजुआ के सहारा फ्रेंचाइजी में दिया धरना, किया तालाबंदी, आश्वाशन के बाद खुला ताला
1 min read
Views : 4321
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के तेतुलमारी स्थित सहारा इंडिया का सिजुआ फ्रेंचाइजी में दर्जनभर जमाकर्ताओं ने पहले धरना दिया व बाद में तालाबंदी कर विरोध जताया. धरना प्रदर्शन करने वाले जमाकर्ता पप्पू शर्मा ने कहा कि एक साल पूर्व ही उनका मैच्यूरिटी हो गया था जिसे बीते अगस्त माह में ही भुगतान का पूर्व में आश्वाशन दिया था मगर अभी तक भुगतान नही हुआ है जिस वजह से विवश होकर उहने कार्यालय प्रांगण के भीतर बिछावन व तकिया लेकर धरना पर बैठ बैठना पड़ा है. इसके साथ ही पप्पू शर्मा ने कहा कि वो गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं और हाल ही में भेलौर से इलाइज करा कर लौटे है और 31 मई को पुनः कैंसर का इलाइज के लिये भेलौर जाना है. इसलिय उनका 5 में से कम से कम एक सबसे छोटा मैच्यूरिटी का भुगतान होना चाहिये ताकि वो पुनः इलाइज के लिये भेलौर जा सके. इसी तरह एक दूसरे जमाकर्ता सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि पैसे के अभाव में बीते अगस्त उनकी पत्नी का देहांत हो गया फिर भी पैसे का भुगतान नही हुआ. वहीं जिस मकान में सहारा इंडिया का ऑफिस संचालित हो रहा है उसके मालिक रोहित कुमार गौतम ने कहा की दो सालों का करीब ₹192000 बाकी है इसलियें उन्हें मजबूरन कार्यालय में तालाबंदी करना पड़ा.
Dhanbad News : कोयला भवन मुख्यालय गेट के समीप शिक्षकों ने बकाया वेतन भुगतान करने को लेकर की मांग
आपको बता दें कि इस मामले पर सिजुआ फ्रेंचाईजी गार्जियन एस पी चौरसिया ने कहा कि जोनल व सेक्टर को सभी बातों व घटनाक्रम की जानकारी दे दी है. अर्जेंट मेडिकल मैच्यूरिटी लेटर बना कर ज़ोन सेक्टर व अन्य संबंधित को मेल करने व हार्ड कॉपी भेजेने का आदेश मिला है ताकि भुगतान की प्रक्रिया पूरी की जाए. उन्होंने कहा कि फिलहाल मामला सर्वोच्य न्यायालय में चल रहा है, करीब 2 करोड़ का मैच्यूरिटी डिमांड किया गया है और आदेश आने पर ही भुगतान किया जायेगा.
इस मौके पर पप्पू शर्मा, बिनय सिंह, सुरेन्द्र सिंह, रामप्रवेश चौहान, बीपीली देवी, सुकनी देवी, मनोज राय, अभिकर्ता धनंजय चटर्जी, गुड्डू सिंह, पी शर्मा, नीतीश कुमार सहित अन्य दूसरे लोग भी शामिल थे.