Dhanbad News : ऑल नोबीलियन एलुमनी एसोसिएशन दिल्ली चैप्टर की दूसरी रियूनियन कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में
1 min read
NEWSTODAYJ : ऑल नोबिलीयन एलुमनी एसोसिएशन दिल्ली चैप्टर की दूसरी वार्षिक रियूनियन कल कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में होने जा रहा है। कोवीड के कहर से ए एन ए ए – टी जी दिल्ली चैप्टर की तीन वर्ष पूर्व पहली वार्षिक रियूनियन फरवरी २०१९ में हुई थी।
इस वर्ष एलुमनाई में एक दूसरे से मिलने की उत्सुकता बढ़ी है।
डी नोबिली डीगवाडीह, सीएमआरआई, सिजुआ, मुग्मा, मेथन, चंद्रपुरा, सिंदरी के 1974 से 2015 बैच के विद्यार्थी इसमें पंजीकरण करवाए है । इसके अलावा करीब छह वरिष्ठ अथवा सेवानिवृत प्रशिक्षिका भी इस रियूनियन में शामिल होंगी।
प्रशिक्षिका मीरा लाल वर्मा रियूनियन में गेस्ट ऑफ़ ऑनर रहेंगी। ANAA-TG के संस्थापक सदस्य मयंक सिंह के साथ दिल्ली से डाक्टर मनोज कुमार, निशा जयसवाल, शुभांकर सेनगुप्ता, अमित आनंद, आशुतोष आनंद इत्यादि ने अपनी तन,मन,धन से सफल बनाने में लगे हुए है।