Dhanbad News : नहाने के दौरान नाविक डूबा डैम मे खोजबीन जारी
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के मैथन डैम थर्ड डाइक फायरिंग रेंज के समीप डैम के जलाशय में शनिवार को यात्रियों को भ्रमण कराने गए नाविक डूब गया। घटना के बाद सूचना मिलने पर कल्यानेश्वरी पुलिस दल बल के साथ एवं स्थानीय नाविकों द्वारा खोजबीन की जा रही है। जानकारी के अनुसार नौका चालक 60 वर्षिय सुलेमान अंसारी उर्फ पहाड़ी बाबा मैथन डैम में प्री वेडिंग शूटिंग के लिए आये पर्यटकों को लेकर डैम में गया था।
बताया जा रहा है कि शूटिंग के लिए आये यात्रियों को टापू पर उतार कर और नाव को टापू के किनारे खड़ी कर डैम में नहाने चला गया इसी दौराम नाविक ने देखा कि पानी के तेज धार में नाव कुछ दूर चला गया है। नाव को पकड़ने के लिए नाविक सुलेमान पानी मे छलांग लगा दिया। जिसके बाद से ही नाविक का कुछ पता नही है। इधर घटना की सूचना पाकर कल्यानेश्वरी पुलिस मौके पर पहुँचकर नाविक का खोजबीन तथा मामले की छानबीन कर रही है।आये दिन मैथन डैम के टापू व तेज़ पानी के धार में सूटिंग किया जाता है जिसे रोक लगाने में डीवीसी या प्रशासन फैल है। अच्छे सूटिंग लोकेशन के लालच में पर्यटक खतरे वाले स्थान में नवीको के सहारे या पैसों के लालच देकर चले जाते है। बिना सेफ्टी से अधिक पानी के गहराई हो या पत्थरों वाले टापू में पर्यटक अपनी सूटिंव को पूरी करने बिना किसी रोकटोक के या किसी के अनुमति के बिना खतरों वाले स्थान में सूटिंग को पुरी करते है।