Dhanbad News : रविदास टोला के निवासी पत्थरबाजी से है आतंकित घरों से निकलना हुआ दुबर
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के कुमारधुबी ओपी अंतर्गत पिछले 1 माह से रविदास टोला में ग्रामीणों के घर में पत्थरबाजी से आतंक जिंदगी जीने को मजबूर है ग्रामीण पिछले 1 माह से लगातार सुबह से लेकर शाम तक किसी भी समय पत्थरबाजी होना शुरू हो जाता है आपको बता दें कि ग्रामीणों को कहना है कि इस पत्थरबाजी से घरों के दरवाजे खिड़की क्षतिग्रस्त हो रहे हैं और कई लोग घायल भी हो रहे हैं लेकिन घायलों को ज्यादा चोट नहीं लगी है रविदास टोला के ग्रामीणों में राजेश हारी मनोज रविदास लैला देवी सुनैना देवी शिवा दास सरिता देवी का कहना है कि पिछले 1 माह से घरों पर पत्थर गिरने लगते हैं कहां से और कैसे पत्थर आ रहे हैं इसका पता नहीं चल रहा है ।
हम लोगों ने पत्थर फेंकने वाले को पकड़ने का काफी प्रयास भी किया लेकिन असफल रहे ग्रामीणों ने बताया कि पत्थरबाजी के डर से हम लोग घरों के अंदर परिवार के साथ छुपे हुए रहते हैं इन दिनों बिजली कटौती देने के कारण घर के अंदर रहना भी दूभर हो गया है इसके बावजूद भी पत्थरबाजी के भय से सब लोग घर से बाहर भी नहीं निकल पा रहे पूरा ग्रामीण टोला सुनसान हो गया है और बागानधोरा से भी पत्थरबाजी का शिकायत आ रहा है ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में कुमारधुबी मैं शिकायत किया गया है वही कुमारधुबी ओपी प्रभारी ने बताया कि जल्दी कार्रवाई कर अपराधी को पकड़ लिया जाएगा।