Dhanbad News : पांडरपाला में रेड कलर डे कार्यक्रम का हुआ आयोजन,बच्चों को रंगों के महत्व से कराया परिचय
1 min read
Views : 3214
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के पांडरपाला में एक निजी स्कूल में शनिवार को रेड कलर डे कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बच्चों को रंगों के महत्व से परिचय कराया गया।
रेड-डे के मौके पर कक्षा शिशु से कक्षा तीन तक के बच्चे लाल रंग का कपड़े पहनकर व लाल रंग के खिलौने, गुब्बारे लेकर स्कूल आए। बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। मौके पर बेस्ट ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।