Dhanbad News : रविंद्र वर्मा ने धरना – प्रदर्शन और गिरफ्तारी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर गांधी रोड, भूली, पुटकी में की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
1 min read
NEWSTODAYJ : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, जी. एस. टी. एवं केन्द्र सरकार के तानाशाही नीतियों के खिलाफ 5 अगस्त को होने वाले राष्ट्रव्यापी सभी जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं गिरफ्तारी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र वर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांधी रोड, भूली, पुटकी सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक एवं जनसंपर्क कर कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सफल बनाने का आह्वान किया। श्री वर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में जिस तरह केन्द्र की सरकार राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी हम सबके नेता राहुल गांधी सहित विपक्ष के तमाम नेताओं को सी. बी. आई, ई. डी. सहित अन्य केंद्रीय एजेंसीयों का दुरुपयोग करके डराना और हमारे नेता के आवाज को दबाना चाहती है।
ऐसा हम कभी होने नही देंगे। हम कांग्रेसी न डरने वाले है और ना झुकेंगे.. अन्याय के खिलाफ हम लड़ते रहेंगें। कल इन्ही मुद्दों को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर जोरदार धरना प्रदर्शन एवं गिरफ्तारी दी जाएगी।इस मौके पर नगर कार्यकारी अध्यक्ष संदीप कुमार कक्कू, रितेश सिंह, गोपाल कृष्ण चौधरी,रामानंद ठाकुर,हारून अंसारी,गणेश सिंह, अमर प्रसाद,कैलाश पोद्दार,पंकज श्रीवास्तव,मनीष झा,दिलीप रवानी, एस पी चौहान,अजय रजक,मेघनाथ रवानी,अशोक प्रसाद,गुज्जर रवानी,अजय साव,प्रदीप विश्वकर्मा शामिल थे।