Dhanbad News : केन्द्र सरकार के नीतियों पर सवाल उठाएं केंद्र सरकार पर हमला बोला बिरेंद्र पासवान
1 min read
NEWSTODAYJ : लोयाबाद कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग झारखण्ड प्रदेश प्रवक्ता बिरेंद्र पासवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लिखा कि आज जिस महंगाई से पुरा देश कराह रहा है वो जिनके हाथ में हर वक्त छाले रहते हैं आबाद उसी के दम पर महल वाले रहते हैं ये देश देश का नौजवान कहता है नौकरी दे दो केन्द्र सरकार कहती हैं पैसा नहीं है अग्निवीर की नौकरी लेकर चार साल काम करों भारत की सेना कहती हैं पैसा दे दो तो केन्द्र की सरकार कहती हैं तुम्हारे बजट का 63 हजार करोड़ रुपए कम करेंगे, देश की माताएं बहनें कहती हैं कि गैंस के सिलेंडर का दाम बढ़ गया बच्चों के दुध का ताम बढ़ गया आटा दाल चावल तेल सब्जी एवं अन्य खाद्य पदार्थों का दाम बढ़ गया उसको कम कर दो केन्द्र सरकार कहती हैं पैसा नहीं है किसान कहता है फसल का उचित दाम दें दो केन्द्र सरकार कहती हैं पैसा नहीं है देश का बुजुर्ग कहते हमारे ट्रेन की तीर्थ यात्रा उसकी रियायत क्यों कम कर दी केन्द्र सरकार कहती हैं हमारे पास पैसा नहीं है देश के लोग कहते है शिक्षा का बजट तो बढ़ा दो केन्द्र सरकार कहती हैं 2% से जादा बजट नहीं है जनता कहती हैं।
यह भी पढ़े…..Dhanbad News : जज उत्तम आनंद की हत्या कांड का कोर्ट सुनाएगी आज फैसला
स्वास्थ्य का बजट तो ठीक कर दो मोदी की सरकार कहती हैं पैसा नहीं है मैं केन्द्र में बैठी भाजपा की सरकार से पूछना चाहता हूं देश का पैसा कहां जा रहा है इससे किसको लाभ पहुंचा रही है केन्द्र की सरकार किसके पास गया यह पैसा देश की जनता को बताना चाहता हूं यह सब पैसा नरेन्द्र मोदी जी के मित्रों के पास गया है 20 हजार करोड़ रुपए निरव मोदी भाग गया,10 हजार करोड़ रुपए लेकर विजय माल्या भाग गया,3 हजार करोड़ रुपए लेकर ललित मोदी भाग गया,6 हजार करोड़ रुपए लेकर नितिन सतेसरा भाग गया यह हम नहीं बता रहे हैं केंद्र की सरकार खुद बता रही है पूंजीपतियों का 11 लाख करोड़ रुपए केन्द्र सरकार ने मांफ किया है ढाई लाख करोड़ रुपए कर्ज भी दिया है केन्द्र सरकार ने और जनता के बच्चों के दूध पर टैक्स लगा रहे हैं दाल चावल पर टैक्स लगा रहे हैं तेल सब्जी पर टैक्स लगा रहा इन्हीं सब जन हित मुद्दे महंगाई, बेरोजगारी , अग्निपथ और जीएसटी के खिलाफ कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण तरीके से पुरे देश में प्रदर्शन कर रहे हैं इस प्रदर्शन को बदनाम करने एवं इससे ध्यान भटकाने के लिए देश गृह मंत्री अमित शाह जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं भाजपा के पदाधिकारीयों ने घृणित प्रयास किया है।
यह भी पढ़े…..Dhanbad News : बीसीसीएल ब्लॉक टू मे अवैध खनन में एक की मौत
सिर्फ बीमार मानसिकता के लोग ही ऐसे फर्जी तर्क दे सकते हैं साफ है आंदोलन से उठी आवाज सही जगह पहुंची है तभी भाजपा के मंत्री गण बौखला रहे हैं और महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ,जीएसटी जैसे गम्भीर पूर्ण मुद्दे जिससे देश की जनता का भविष्य जुड़ा हुआ है इन मुद्दों को दबाने के लिए भाजपा के नेता मंत्री धर्म का सहारा लेकर देश की जनता को गुमराह करना चाहते हैं देश की जनता को यह भूलना नहीं चाहिए की आजादी के बाद पहली बार भाजपा के ही शासनकाल में संविधान की प्रीति को जलाया गया है आजादी के बाद 52 साल तक तिरंगा नहीं फहराने वाले आर एस एस की गुलामी करने वाले भाजपा के नेता मंत्री अमृत उत्सव मनाने का ढोंग कर रहे हैं जिन्होंने तिरंगा तक को जलाने का काम किया है केंद्र की तानाशाही सरकार कांग्रेस के नेताओं के ऊपर आंदोलन के दौरान कभी लाठीचार्ज करवा रहे हैं कभी उन्हें जेलों में बंद किया जा रहा है और ईडी का इस्तेमाल कर देश की जनता को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है आर एस एस की गुलामी करने वाली केंद्र में बैठी भाजपा सरकार देश की जनता से वादा किया था इस देश में काला धन आएगा अब इनके नेता मंत्री कहते हैं हमारे पास कोई आंकड़ा ही नहीं है केवल देश की जनता को जुमला ही दिया है केंद्र की सरकार मैं देश की जनता से अपील करना चाहता हूं अभी वक्त है आप जागिए और इस देश से और देश के प्रत्येक राज्यों से भाजपा को उखाड़कर फेंकने का संकल्प लीजिए ये कैसी तानशाही है क्या जनता की आवाज उठाना गुनाह है।