Dhanbad News : फीडर में स्थापित 5 MBA के नए ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई हुआ शुरू,झरिया के लोगों को मिला रहत
1 min read
Views : 12k
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के झरिया कोयलांचल में जामाडोबा फीडर में स्थापित 5 एमबीए के नए ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई शुरू की गई है।रविवार को बताया जाता है कि बिजली सप्लाई शुरू होते ही झरिया के लोगों को तत्काल राहत मिल गया है।झरिया अवर विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मनीष चंद्र पूर्ति ने रविवार को बताया कि जामाडोबा फीडर में स्थापित 5 एमबीए के नए ट्रांसफार्मर से शनिवार देर रात से बिजली सप्लाई शुरू की गई है।
यह भी पढ़े….Dhanbad News : प्रेमिका ने फांसी के फंदे लगाने का उकसाया वीडियो कॉल पर
बताते चलें कि 14 मई को आंधी तूफान के बाद से झरिया की बिजली व्यवस्था चौपट हो गई थी। 14 मई को ही जामाडोबा में स्थित 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर जल गया था। उसके बाद से लोग आंदोलन कर रहे थे। भारी जन दबाव निरसा से ट्रांसफार्मर मंगाया गया। जिसके बाद जामाडोबा फीडर में 5 एमबीए के नए ट्रांसफार्मर स्थापित कर बिजली सप्लाई शुरू की गई है।