Dhanbad News : पुलिस ने छापेमारी कर कोयला लदा एक पिकअप वैन किया जब्त,तस्कर व चालक फरार
1 min read
Views : 13214
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के भौंरा बाई क्वार्टर बंद-3 पिट के समीप सुदामडीह पुलिस ने देर रात छापेमारी कर अवैध कोयला लदी पिकअप वैन जब्त किया है।रविवार को पुलिस ने बताया कि वैन पर बंगाल नंबर अंकित है।
छापेमारी की भनक लगते ही कोयला तस्कर व चालक फरार गए। छापेमारी का नेतृत्व थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने किया। पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है। कानून के अनुसार कार्रवाई होगी।