Dhanbad News : कोपर तारों की अज्ञात चोरों ने की चोरी जांच में जुटी पुलिस
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के लोयाबाद के बाँसजोड़ा छह नंबर चानक स्थित बिजली ट्रासफार्मर घर में रखे 750 केबी का ट्रासफार्मर को खोल कर कल पुर्जा समेत कॉपर तार को बीती रात अज्ञता चोरो ने चूरा कर ले भगा। मंगलवार को अहले सुबह स्थानीय लोगो के द्वारा घटना की सूचना लोयाबाद थाना को दी गई। ट्रासफार्मर की काल पुर्जा और कॉपर तार की चोरी होने से बाँसजोड़ा छह नंबर,बारह नंबर,सहित बाँसजोड़ा के लगभग पांच हजार की आबादी वाला क्षेत्र के लोगो के घरों में बिजली गुल हो गई।
यहाँ करीब हजरों घरो में बिजली नही रहने के कारण अंधकार में डूब गया है।वही बढ़ती हुई गर्मी की वजह से स्थानीय लोग खासे परेशान दिखे गये।चोरी हुई कॉपर तार की कीमत लगभग 6,90,000 छह लाख नब्बे हजार आंकी जा रही है।वही इस मामले को लेकर कोलियरी मैनेजर सुनील कुमार दास ने लोयाबाद थाना में ट्रासफार्मर की कलपुर्जा कॉपर तार की चोरी अज्ञता चोरो द्वारा चुराने की लिखित शिकायत किया है।जिसके बाद पुलिस मामले की जांचपड़ताल शुरू कर दी है।