Dhanbad News : लोडेड पिस्टल के साथ तीन युवकों पुलिस ने किया गिरफ्तार बाइक जब्त कर भेजा जेल
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के लोयाबाद थाना क्षेत्र के एकड़ा के समीप देर रात पुलिस ने लोडेड पिस्टल के साथ तीन युवकों गिरफ्तार किया है।शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर थानेदर विकास कुमार यादव ने बताया कि रात्रि गश्ती दल ने शुक्रवार की रात एकड़ा के समीप एक बाइक से जा रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने संदेह के आधार पर इन्हें रोक कर छानबीन की तो इनके पास से लोडेड पिस्टल बरामद की गई। पुलिस ने इनकी बाइक भी जब्त कर ली है। शनिवार को तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में डिगवाडीह निवासी रजनीश सिंह और बरारी के रहनेवाले रकीब अंसारी उर्फ राजा अंसारी तथा विशाल कुमार पंडित शामिल हैं।