Dhanbad News : गैंगस्टर प्रिंस खान के खास शूटर अफरीदी सहित तीन को पुलिस ने वासेपुर से किया गिरफ्तार
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान का खास शूटर वासेपुर निवासी फरीदी सहित पुलिस ने तीन लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया। इसमें अफरीदी के अलावा वासेपुर का फैजल और तारिक शामिल है। अफरीदी और तारिक की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी। इन लोगो ने मटकुरिया की मार्डन टायर दुकान के बाहर फायरिंग, कपड़ा व्यवसायी सलीम के घर पर और डबलू को गोली मारने में शूटर की भूमिका निभाई थी।
इसके अलावा जमीन कारोबारी नन्हे हत्याकांड में भी इनकी अहम भूमिका थी। पुलिस ने इनको वासेपुर के ही एक अर्धनिर्मित भवन से गिरफ्तार किया। यह तीनों वहीं छिप कर रह रहे थे। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, छह गोली और दो मोबाइल बरामद किया है। पूछताछ में इन लोगों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।