Dhanbad News : घर से भागी युवती को पुलिस ने किया बरामद भगा ले जाने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद के भूली स्थित अपने घर से भागी युवती को पुलिस ने 24 घंटा के अंदर 5 अगस्त को राजगंज के महतोटांड़ से बरामद किया है उसे भगाकर ले जाने वाले युवक दीपक प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया गया है मामला प्रेम प्रसंग का है युवती कसियाटांड़ स्थित स्कूल में 10वीं कक्षा की छात्रा है घटना के संबंध में बताया गया कि कतरास के फुलवारटांड़ निवासी युवक दीपक प्रजापति का भूली बस्ती कुम्हार टोला की युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था इधर युवती के परिवालों को शक था कि वह दीपक के साथ भागी है उसकी खोज में वे लोग शुक्रवार की सुबह राजगंज के महतोटांड़ स्थित प्रेमी के फुआ घर पहुंचे युवती के भाई ने घर के अंदार जाकर अपनी बहन की तलाशी लेने की इच्छा जताई जिसका प्रेमी के परिजनों ने विरोध किया इस पर वहां हंगामा शुरू हो गया ग्रामीणों ने इसकी जानकारी मुखिया मनोज महतो को दी मुखिया की सूचना पर पहुंची राजगंज थाना पुलिस ने घर से युवक और युवती को बरामद कर थाना ले गई कड़ाई से पूछताछ करने पर युवक ने प्रेम प्रसंग बात स्वीकारी।
राजगंज पुलिस ने मामले की सूचना भूली थाना को दी भूली पुलिस राजगंज पहुंचकर युवक को पकड़कर भूली थाना ले आई जबकि युवती को उसके परिजनों को सौप दिया भूली थाना पदाधिकारी शंभू मंडल ने बताया कि युवती गुरुवार की सुबह आठ बजे स्कूल जाने की बात कह घर से निकली थी प्रेमी पहले से वहां मौजूद था युवती के पहुंचते ही दोनों फरार हो गए शाम तक जब युवती घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन कहीं पता नहीं चला बाद में युवती के बड़े भाई ने थाना में बहन की गुमसुदगी के संबंध में आवेदन दिया इसके बाद पुलिस ने युवती की खोजबीन शुरू की।