Dhanbad News : छाई से लदा हुआ पिकअप वैन पलटा दो महिला की मौत 1 दर्जन घायल
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के सिंदरी- बलियापुर मार्ग पर सीतलपुर के पास मंगलवार को सड़क हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गए. जिसमें से 4 की स्थिति गंभीर बताई गई आपको बता दें कि घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और घायलों को आनन-फानन में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने दो महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि लगभग एक दर्जन लोग घायल बताए जाते हैं।
घायलों का कहना है कि वह लोग गिरिडीह जिले के पीरटांड़ के रहने वाले हैं। सावन माह के आगमन के पूर्व वह लोग अपने घर को सजाते-संवारते है। जिसके लिए उन्हें कोयले के डस्ट यानी छाई की जरूरत होती है। वह लोग छाई लेने के लिए सिंदरी आये थे।जहां से कोयले का छाई लेकर वापस पीरटांड़ गिरिडीह लौट रहे थे। इसी दौरान छाई से लदा पिकअप वैन अनियंत्रित होकर उलट गई। इसमें उन लोगों को गंभीर चोटें आई है। घटना में बरकी देवी और सुनीता मुर्मू की मौत हो गई है। जबकि पिकअप वैन का ड्राइवर फरार बताया जा रहा है।