Dhanbad News : जोरापीपल में खनन विभाग द्वारा पकड़े गए सभी वाहनों के कागजात निकले फर्जी, मालिक,चालक व अन्य पर FIR दर्ज
1 min read
Views : 1432
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड जोरापीपल के समीप 11 मई को खनन विभाग द्वारा पकड़े गए सभी वाहनों की जांच में सभी कागजात फर्जी पाया गया। जब्त किए गए सारे वाहनों के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई पूरे मामले पर गुरुवार को जानकारी देते हुए खनन विभाग राहुल कुमार ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान अवैध कोयला बालू सफेद पत्थर लगे 9 ट्रकों और एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया था।
सभी कागजातों की जांच की गई तो किसी के पास चलान नहीं था तो किसी के पास अवैध दस्तावेज थे और किसी की कागजातों की समय सीमा समाप्त हो चुकी थी सभी के द्वारा खनिज संपदा की चोरी की जा रही थी इस मामले पर वाहन के मालिक और चालक और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है।