Dhanbad News : एक बार फिर अवैध कोयला खनन में चाल धसी तीन घायल,पुलिस, बीसीसीएल नही कर रही घटना की पुष्टि
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद कोयलांचल में फिर एक बार अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धसने की खबर आ रही है बीते शुक्रवार को बीसीसीएल ब्लॉक दो में चाल धसने से एक मजदूर की मौत हुई थी।वही लगभग 15 दिन पहले बीसीसीएल बरोरा एरिया वन अंतर्गत बन्द डेको आउटसोर्सिंग माईनस में चाल धसने से एक मजदूर की मौत हो गई थी।अब एक बार फिर शनिवार को अहले सुबह अवैध कोयला खनन में चाल धसी है।तेतुलमारी थाना अंतर्गत पांडेडीह 6 नंबर के बीएस माइनिंग पोइंट में शनिवार की अहले सुबह अवैध खनन में चाल धंसने से तीन लोग गम्भीर रूप घायल बताए जा रहे है।
सभी घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है हालांकि बीसीसीएल के स्थानीय प्रबंधन ने घटना को एक सिरे से खारिज कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने भी घटना की पुष्टि नहीं की है।बताया जाता है कि बीएस माइनिंग पोइंट में कुछ लोग कोयले की कटाई कर रहे थे तभी उपर के एक बड़ा पत्थर का हिस्सा अचानक से गिरा ।जिसमें तीन लोगो की तबने की बात बताई जा रहिए है