Dhanbad News : श्री रवि शंकर के जन्मदिन के उपलक्ष पर धनबाद के अनुयायी ने धूम धाम से की सेवा, साधना के साथ मनाई जन्म दिवस
1 min read
Views : 12321
NEWSTODAYJ : धनबाद,मई की चिलचिलाती गर्मी में ठंडी शरबत का वितरण आर्ट ऑफ लिविंग के अनुयायियों द्वारा, धनबाद की आम जनता को राहत प्रदान किया गया, शरबत सेवा बैंक मोड़, रणधीर वर्मा चौक पर सैकड़ो लोगो को सुबह से दोपहर तक वितरण हुआ दिन की शुरुआत दी आर्ट ऑफ लिविंग की अनुयायी ने लॉन्ग सुदर्शन क्रिया जो दो वर्षो के उपरांत कॉरोना काल के बाद राजकमल मे हुआ। योगा प्रशिक्षिका अनुप्रिया गुप्ता, गुरु पूजा प्रशिक्षिका सोनाली सिंह और सुदर्शन क्रिया प्रशिक्षक मयंक सिंह के नेतृत्व में हुआ।
दोपहर में निर्मला लेप्रोसी होम में भोजन कराया गया। जिसे खा के मरीज खूब आशीर्वाद और खुश हुए। शाम को दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य के आवास पे सर्वप्रथम गुरुपूजा हुआ उसके बाद कर्णप्रीय भजन राजेश टंडन और संगीता गुहा के द्वारा, मोरया रे, ॐ नमः शिवाय, भगवते वासुदेवाय, तूने मुझे बुलाया शेरोवालिए से लोगो को झूमने पे मजबूर किया और सभी आनंद उठाए । गुरुदेव की वाणी में ध्यान और अंत पे धनबाद के सभी प्रशिक्षक के साथ आए हुए लोगो ने केक काट के सागर में एक लहर उठी बर्थडे सॉन्ग गा के प्रसाद ग्रहण किया।
इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद तुलसीयान सरिता सिंहा, संजय सिंह, पिंटू सिंह, अमरेश सिंह, उषा प्रसाद, कुंदन कुमार, प्रियंका रंजन, गौरी शंकर, अनिल कुमार, सुभाष अग्रवाल, लता चावड़ा, आलोक नाग, अजोय मुखर्जी, सुतापा मंडल, रामाधार प्रसाद, बबिता सिंह, रित्विक दुदानी, शंकर कुमार, सुकजिंदर जानी, डाक्टर दीप्ती राउत, सोनी कुमारी, इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।