Dhanbad News : राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने धनबाद सदर अस्पताल में जागरुकता कार्यक्रम किया आयोजन
1 min read
Views : 1321
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने धनबाद सदर अस्पताल में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सिविल सर्जन डॉ श्याम किशोर कांत ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को डेंगू के कारण, लक्षण और बचाव के उपाय के बारे में विस्तार से बताया।
स्वास्थ्य कर्मचारियों से अपील की गई कि वे अपने-अपने कार्य क्षेत्र में डेंगू के प्रति जागरूक करें, ताकि इस खतरनाक बीमारी से लोगों का बचाव हो सके। मौके पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ सुधा सिंह, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ जफरुल्लाह, जिला मलेरिया समन्वयक रमेश कुमार सिंह समेत सदर अस्पताल के डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।