Dhanbad News : पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स ने अतिक्रमण हटाने व जर्जर सड़क की मरम्मती की मांग
1 min read
Views : 2245
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के पुराना बाजार से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर गुरुवार को पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रतिनिधिमंडल, नगर आयुक्त सतेंद्र कुमार से मिलकर ज्ञापन दिया. प्रतिनिधियों का कहना था कि अतिक्रमण और बाजार में जर्जर हो चुकी सड़क के कारण व्यावसायिक कार्य बाधित हो रहे हैं. बाजार आने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है. इसपर नगर आयुक्त ने सार्थक पहल का भरोसा दिया.
उन्होंने बताया कि जर्जर रोड को बनाने के लिए तीन बार टेंडर किया जा चुका है, परंतु किसी संवेदक ने टेंडर में रुचि नहीं दिखाई. चौथी बार टेंडर निकाला गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले 2 से 3 दिनों के अंदर पुराना बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर मुनादी करा दी जाएगी. इसके बाद भी दुकानदार रोड को अतिक्रमण से मुक्त नहीं करते हैं तो कानूनी प्रक्रिया की जाएगी।