Dhanbad News : डिनोबली स्कूल सिंदरी के छात्र अश्मित आकाश की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत मामले में अब होगी आंदोलन
1 min read
Views : 321k
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के डिनोबली स्कूल सिंदरी के छात्र अश्मित आकाश की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत और उसे न्याय दिलाने के लिए गठित अश्मित न्याय मंच की बैठक बिरसा समिति कार्यालय रांगामाटी में सोमवार को संपन्न हुई।बैठक में छात्र अश्मित मौत मामले में अब आंदोलन की रणनीति बनाई गई हैं।बैठक में डिनोबली स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्र अश्मित आकाश की मौत पर अपनी जिम्मेवारी से पल्ला झाड़ने और पुलिस प्रशासन के द्वारा अब तक कोई कारवाई नहीं होने से रोष प्रकट किया गया। मंच के संयोजक विकास कुमार ठाकुर ने कहा कि स्कूल प्रबंधन और प्रशासन मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है।अश्मित की मौत को डेढ़ महीने बीतने के बाद भी घटने का खुलासा नहीं हुआ है। बाध्य होकर मंच ने चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा किया है।
प्रथम चरण में न्याय की गुहार लगाते हुए सिंदरी के पांच हजार नागरिकों का हस्ताक्षर अभियान चलाकर हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा। जून माह में सिंदरी के नेहरु मैदान से आक्रोश मार्च निकाल कर रोहड़ाबांध अंबेडकर जी के मूर्ति के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया जाएगा।