Dhanbad News : विधायक राज सिन्हा ने एकादशी के उपलक्ष्य में झरिया धाम श्री शायम मंदिर में निसान किया अर्पण,सैकड़ो श्रद्धालु रहे मौजूद
1 min read
Views : 2314
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के धनबाद विधायक राज सिन्हा ने गुरुवार को वैशाख शुक्ल पक्ष के एकादशी के उपलक्ष्य में झरिया धाम श्री शायम मंदिर में निसान अर्पण किया है। इस दौरन सैकड़ो श्रद्धालु मौके पर मौजूद रहे।बातया जाता है कि झरिया धाम श्री श्याम मंदिर में 365 दिन निसान अर्पण का कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है।जिस तरह खाटू में बाबा श्याम को हर दिन निसान अर्पण होते है उसी तरह झरिया में अहिलवती के लाल को निसान अर्पण किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े….Jharkhand News : मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर बिजली की खंबे में जा टकराई एक की मौत एक घायल
श्याम मंदिर परिसर में विविध पूजा अरचना पंडित कैलाश पांडे ने करवाया,तत्पश्चात बाबा श्याम की निसान यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर लाल बाज़ार, लक्ष्मीनिया मोड,सब्जी पट्टी, बाटा मोड, मैन रोड,चार नंबर,धर्मशाला रोड होते हुए अहिलवती के लाल बाबा श्याम को निसान अर्पण करते है। आगे – आगे बाबा का भव्य दरबार पीछे – पीछे बाबा के भक्तो की कतार लगी रहती है।