Dhanbad News : महिंद्रा मैक्सिमो सवारी गाड़ी ने एक व्यक्ति को मारा ठोकर व्यक्ति हुआ गंभीर रूप से घायल एसएनएमएमसीएच रेफर
1 min read
Views : 43k
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के गिरिडीह गोविंदपुर मुख्य सड़क के समीप मझीलाडीह मे गिरिडीह की ओर से आ रही महिंद्रा मैक्सिमो सवारी गाड़ी टुंडी निवासी बाजू दास को ठोकर मार दी जिससे बाजू दास को गंभीर चोटे आई है वहीं स्थानीय लोगों ने आनन फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य भवन दुगराजपुर टुंडी भेज दिया ।
जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से धनबाद के एनएमएमसीएच भेज दिया गया वही महिंद्रा मैक्सिमो सवारी गाड़ी को टुंडी पुलिस ने ज़ब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया में जुट गई है।