Dhanbad News : सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोयाबाद निवासी युवक राँची रिम्स में इलाज के दौरन मौत,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के निवासी युवक शुभम गुप्ता की मौत बुधवार को इलाज के क्रम मे रांची रिम्स मे हो गई है.बताया जाता है कि शुभम की मौत की खबर जैसे ही लोयाबाद पहुँची, पूरा इलाका मातम मे डुब गया. वही परिजनो का इस सदमे से रो-रोकर बुरा हाल हो गया है
मालुम हो कि 22 मई को शुभम भागलपुर में अपने एक रिश्तेदार के यहाँ से वापस बाईक से लौट रहा था।इसी क्रम मे देवघर के देवीपुर मुख्य मार्ग में एक कार ने युवक के बाईक मे जोरदार टक्कर मार दी थी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गये थे.बाद मे स्थानीय पुलिस ने शुभम को घायलावस्था मे देवघर के सदर अस्पताल मे भर्ती करा दिया था। जहाँ प्रथामिक उपचार के पश्चात उसे धनबाद SNNMCH रेफर कर दिया गया.मगर शुभम की बिगड़ती स्थिती मे जब कोई सुधार नही हुआ तो बेहतर इलाज के लिए चिकित्सको ने उसे रांची के रिम्स मे रेफर कर दिया जहाँ इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गयी है।