Dhanbad News : रेलवे स्टेशन धनबाद से बिना टिकट के प्रेमी जोड़ा दीक्षाभूमि एक्सप्रेस पर हुए सवार,TTI ने दोनों को पकड़ कर RPF को सौपा
1 min read
Views :213k
NEWSTODAYJ : धनबाद रेलवे स्टेशन से बिना टिकट के प्रेमी जोड़ा दीक्षाभूमि एक्सप्रेस पर सवार होकर मुंबई जा रहा था।सोमवार को ट्रेन में मौजूद धनबाद के टीटीई ने दोनों को पकड़ा और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर आरपीएफ के सौप दिया। आरपीएफ ने दोनों के परिजनों को मामले की सूचना दी है।फिलहाल आरपीएफ परिजनों की आने का इंतेजार कर रहा है।