Dhanbad News : कुजामा कोलियरी परियोजना मे स्थानीय लोगों ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन
1 min read
NEWSTODAYJ : कुजामा क्षेत्र में रहने वाले अग्नि और भू धसान प्रभावित युवाओं को रोजगार के साथ स्थानीय लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था नहीं हो जाती है। आउटसोर्सिंग परियोजना कुजामा में नहीं चलने देंगे। उक्त बातें बच्चा गुट के क्षेत्रीय अध्यक्ष रामकृष्ण पाठक और सचिव अक्षय कुमार यादव ने कुजामा कोलियरी परियोजना में शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान सभा में कहीं। नेताओं ने कहा कि बगल में आउटसोर्सिंग परियोजना प्रारंभ हुआ है। अगल-बगल के लोगों को हटाने की योजना है।आखिर ये लोग कहां जाएंगे। डीपू धौड़ा, कुजामा, मोहरीबांध, पांडेयबेड़ा, दुर्गापुर आदि जगह पर रहने वाले लोगों के ऊपर रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो जाएगा। क्योंकि यहां रहने वाले लोग आसपास व बाजार में काम कर अपनी जीविका चलाते हैं।
परियोजना चलने से सभी का घर उजड़ जाएगा हम लोगों की मांग है कि जब तक यहां के स्थानीय नौजवान को नौकरी नहीं दिया जाता है किसी को हटने नहीं देंगे। चाहे इसके लिए जो भी करना होगा करेंगे। जेआरडीए की नीति सही नहीं है। प्रबंधन कट आफ डेट के अनुसार सर्वे कर लोगों को हटा रहा है। यह गलत है। जो भी लोग यहां वर्षों से रह रहे हैं। सबको एक साथ एक जगह रोजगार के साथ पुनर्वास की गारंटी प्रबंधन को देनी होगी। तभी क्षेत्र को खाली किया जाएगा। मुखिया प्रतिनिधि मनोज सिंह ने कहा कि तीन सूत्री मांग पत्र पर प्रदर्शन किए हैं। प्रबंधन उनकी मांगों का समाधान नहीं करेगा तो हम लोग चक्का जाम करेंगे।