Dhanbad News :रंजीत साव हत्याकांड मामले में विधायक पूर्णिमा सिंह मिलने पहुँची पीड़ित परिवार से
1 min read
Views : 3214
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र के भागा निवासी सह टायर शोरूम संचालक के छोटे भाई रंजीत साव हत्याकांड के 12वीं में बुधवार को झरिया विधायक सह सचेतक पूर्णिमा नीरज सिंह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची। विधायक ने कहां कि जेल अधिकारियों के मिलीभगत की वजह से अपराधियों का मनोबल बढ़ा है। अपराधी फोन के सहयोग से व्यापारी वर्ग के लोगों को रंगदारी व धमकी देते है। व्यपारियो के लिए सिर दर्द बन चुका अमन सिंह अब धनबाद से दुमका जेल शिफ्ट हो चुका है।उन्होंने कहां कि रंजीत साव हत्याकांड मामले का पुलिस जल्द ही खुलासा कर देगी।
पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहां कि दुखित परिवार के सदा मेरे घर का दरवाजा खुला हुआ है। उन्होंने कहां कि जिस प्रकार जिला में घटनाएं हो रही है उससे व्यापारी भय में है। प्रशासन को उक्त व्यापारियों को सुरक्षा देना चाहिए। अपराधियों पर ठोस कार्रवाई करनी चाहिए अगर जल्द ही मामले का खुलासा नहीं किया जाता है तो ऐसे प्रशासन को को बदल दिया जाएगा।
इसकी जानकारी मुख्यमंत्री को भी है।आपको बता दे कि भागा निवासी एमआरएफ टायर दुकान संचालक रंजीत साव को विगत 29 अप्रैल की शाम अपराधियों ने दुकान में घुसकर गोली मारी थी.30 अप्रैल को परिजन और आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम की. पुलिस ने 72 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन भी दिया था. परंतु 12 दिन बाद भी पुलिस को कोई सुराग तक हाथ नहीं लगा है।