Dhanbad News : शूटर अमन सिंह के अपराधों पर पर्दा डालने वाले धनबाद जेल के जेलर सस्पेंड,जेल अधीक्षक को भी हटने की सिफारिश
1 min read
Views :4332
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में शूटर अमन सिंह के अपराधों पर पर्दा डालने वाले जेल अफसरों के खिलाफ झारखंड के जेल आईजी मनोज कुमार ने कड़ी कार्रवाई की।12 मई को जेल आईजी ने जेलर अश्विनी तिवारी को सस्पेंड करने का आदेश दिया।
साथ ही उन्होंने गृह विभाग को पत्र लिख कर जेल अधीक्षक अजय कुमार को धनबाद से हटाने की सिफारिश की। आईजी ने जेल में अमन सिंह को मिली खुली छूट के प्रकरण को दोनों अफसरों की घोर लापरवाही मानी है।