Dhanbad News : जमीन विवाद को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर अनशन में बैठे पीड़ित परिवार को इंटक नेता अशोक ने दिया समर्थन
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ जमीन विवाद को लेकर अनशन पर रणधीर वर्मा चौक पर बैठे चिटाही के पीड़ित परिवार के समर्थन में राज्य के पूर्व मंत्री स्वर्गीय ओपी लाल के पुत्र और इंटक के प्रदेश सचिव अशोक लाल खुलकर सामने आए हैं. उन्होंने शनिवार को कहा कि यदि अशोक महतो को जिला प्रशासन से 30 मई तक न्याय नहीं मिला, तो 31 मई से वह खुद धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर धरना पर बैठेंगे. अशोक लाल ने रणधीर वर्मा चौक पर पहुंचकर अनशनकारी का हौसला भी बढ़ाया. कहा कि जिला प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ अन्याय कर रहा है।
परिवार का अनशन खत्म कराने की साजिश कर रहा है. 27 मई को बाघमारा सीओ कमल किशोर सिंह व बरोरा थाना प्रभारी नीरज कुमार ने सदर अस्पताल पहुंचकर अशोक महतो के साथ वार्ता कर समझौते का मसौदा तयार किया. अशोक महतो ने उस पर साइन भी कर दिया. लेकिन दूसरे पक्ष शांति देवी बिना साइन किए ही वहां से खिसक गईं है।