Dhanbad News : जोड़ाफटक में श्रीमद्भागवत कथा में कृष्णप्रिया ने कहा : भक्तों के कल्याण व दुष्टों के संहार के लिए भगवान लेते हैं अवतार
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के जोड़ाफटक रोड स्थित शक्ति मंदिर श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन शनिवार को वृंदावन से पधारीं कथा वाचिका कृष्णप्रिया जी ने भगवान के अवतार की व्याख्या की. कहा कि धरती पर जब-जब अत्याचार बढ़ा भक्तों के कल्याण के लिए भगवान को अवतार लेना पड़ा दुष्टों का संहार कर भगवान ने आमजन की रक्षा की कृष्णप्रिया जी ने श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुनाकर भक्तों को भाव विभोर कर दिया।
उन्होंने कहा कि कंस का अत्याचार बढ़ा तो देवकी के आठवें पुत्र के रूप में भगवान कृष्ण ने जन्म लिया प्रभु की माया से जेल के सभी ताले खुल गए पहरेदार सो गए और पिता वासुदेव कृष्णजी को लेकर गोकुल छोड़ आए. कथा के दौरान कृष्णजन्म पर नंदोत्सव की झांकी प्रस्तुत की गई इसमें श्रद्धालु देर तक झूमते रहे नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा है।