Dhanbad News : पंचायत चुनाव मतगणना में दूसरे राउंड में बाघमारा से 2 एवम धनबाद प्रखण्ड से एक मुखिया निर्वाचित,समर्थक उत्साहित
1 min read
Views : 321k
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के दूसरे चरण की धनबाद एवम बाघमारा की मतदान की मतगणना रविवार को राजकीय पोलटेक्निक धनबाद में हो रही है जहाँ पर अब तक दूसरे राउंड में बाघमारा से 2 लोग एवम धनबाद प्रखण्ड से एक मुखिया निर्वाचित की गई है।
जिसके बाद समर्थक उत्साहित देखने को मिल रही है। निर्वाचित हुए प्रत्याशी के समर्थक खुशी माना रहे है।हलाकि अभी मतगणना की प्रक्रिया जारी है।मालूम हो कि धनबाद एवं बाघमारा प्रखंडो की मतगणना राजकीय पोलटेक्निक धनबाद में की जा रही है।