Dhanbad News : जनता दरबार में उपायुक्त ने समाहरणालय में विभिन्न लोगों की सुनी शिकायतें,
1 min read
Views : 32145
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के समाहरणालय में गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने विभिन्न लोगों की शिकायतों को सुना। साथ ही शिकायतों को निष्पादित करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।जनता दरबार में कुमारधुबी, डुमरीजोड़, जामाडोबा, सरायढेला, निरसा सहित अन्य क्षेत्र से लोग आए थे।
वही लोगों ने विधवा पेंशन नहीं मिलने, घर के पास दीवार खड़ी कर मार्ग अवरुद्ध करने, श्याम विहार कॉलोनी सरायढेला में नाला का निर्माण कराने, लोन की रकम चुका देने के बाद भी जीपीएफ द्वारा लोन रिकवरी की नोटिस देने, जमीन विवाद सहित अन्य मामलों के संबंध में उपायुक्त को आवेदन देकर समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया है।