Dhanbad News : जिला जज मौत मामले में CBI ने अदालत में गवाह कराया दर्ज,गवाही ने कहा-क्राइम सीन की रीक्रिएशन की गई थी
1 min read
Views : 2134
NEWSTODAYJ : धनबाद जिला जज मौत माले मे बुधवार को सीबीआइ के विशेष अदालत में सुनवाई हुई।आज बुधवार को सुनवाई में सीबीआइ ने एक गवाह का बयान दर्ज कराया है।
क्विक सॉफ्ट सॉल्यूशन चेन्नई के डिप्टी जेनरल मैनेजर अमित जोशी ने धनबाद सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश रजनीकांत पाठक की अदालत में बयान देते हुए कहा कि 7 अगस्त 2021 को उन्होंने अपनी कंपनी के रीजनल मैनेजर इंदर धींगरा और CFSL की टीम के साथ मौका-ए-वारदात का मुआयना किया था।जोशी ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने उस दौरान क्राइम सीन की रीक्रिएशन की थी।