Dhanbad News : जिला जज मौत मामले में CBI ने डीएसपी हेडक्वार्टर वन अमर कुमार पांडे व गोविंदपुर इंस्पेक्टर का गवाह कराया दर्ज
1 min read
Views : 3314
NEWSTODAYJ : धनबाद जिला जज मौत मामले में गुरुवार को सीबीआइ ने गवाह डीएसपी हेडक्वार्टर वन अमर कुमार पांडे व गोविंदपुर इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद सिंह का बयान दर्ज कराया। डीएसपी अमर ने सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश रजनीकांत पाठक की अदालत में बयान देते हुए कहा कि मैंने 28 जुलाई 2021 को जिला नियंत्रण कक्ष में जाकर वहां से रणधीर वर्मा चौक पर लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया था।
टेंम्पू ने जानबूझकर जोरदार टक्कर मार दी थी। वही गोविंदपुर के इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद सिंह ने अपने बयान में कहा कि कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर उन्होंने 28 जुलाई 21 को रागांटाड श्रमिक चौक, एसएसपी आवास के समीप लगे सीसीटीवी, रणधीर वर्मा चौक पर लगे सीसीटीवी, सिटी फ्यूल पंप गोविंदपुर में लगे सीसीटीवी फुटेज को जब्त किया था और पेन ड्राइव में कापी किया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि जज उत्तम आनंद रोज मॉर्निंग वाक के लिए जाते थे, इसे साबित करने के लिए 16 से 28 जुलाई 21 तक के सीसीटीवी फुटेज को भी उन्होंने देखा था और जब्त किया था।