Dhanbad News : आरएम 4 में एक व्यक्ति ने फाँसी लगाकर किया आत्महत्या, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र के आरएम फोर आवास संख्या 965 निवासी एक व्यक्ति संजय राम ने गुरुवार 23 जून को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उसका शव आवास के सामने जंगल में गुलर के पेड़ से क्लच तार के सहारे झूलता पाया गया. इस खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक की पत्नी बेबी देवी व परिजन दहाड़ मार मार कर रोने लगे.संजय राम पहले टेम्पो चलाता था. इधर हाल ही से इडली बेच कर गुजारा करता था।
परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. परिजनों का कहना है कि किन कारणों से उसने फांसी लगाई, पता नहीं. वह अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र एवं एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गया है. सूचना पाकर बलियापुर पुलिस पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए SNMMCH धनबाद भेज दिया.बलियापुर थाना के एएसआई उदित सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्म हत्या का लगता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।