Dhanbad News : खास कुसुंडा में नीम धौड़ा के ग्रमीणों ने बिजली व पानी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर घँटों कोलियरी का कार्य किया बाधित
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बीसीसीएल के खास कुसुंडा गोन्दुडीह कोलियरी के खरकाबाद श्याम थोड़ा,नीम धौड़ा 11 नंबर रवानी बस्ती न्यू कॉलोनी में भीषण गर्मी में व्याप्त जल व बिजली संकट से त्रस्त ग्रामीणों ने आज गुरुवार को खास कुसुंडा बिजली घर एवं गोन्दुडीह कांटा घर को घंटो कार्य बाधित रखा
ग्रामीणों में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने बिजली घर एवं कांटा घर को बंद रखा एवं बीसीसीएल प्रबंधक एवं आउटसोर्सिंग प्रबंधक खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।