Dhanbad News : झमाडा कार्यालय के समक्ष लागतार 81 दिनों से धरना पर बैठे आश्रितों में से दो लोग खाना बनाने के दौरन झुलसा
1 min read
Views : 5722
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के झमाडा कार्यालय के समक्ष झमाडा प्रबंधन के खिलाफ 81 दिनों से धरने पर बैठे आश्रितों में से दो लोग 13 मई को खाना बनाने के क्रम में झुलस गए.शुक्रवार को धरना पर बैठे लोगों ने बताया कि गुरुवार को खाना बनाने के दौरन दो लोग झुलस गए हैं।हलाकि तंबू में बैठे लोगों की तत्परता से बड़ी घटना नहीं हुई.
मेहराब उल अंसारी का हाथ और चेहरा झुलस गया और संजीत मंडल का बाल जल गया.धरना के लिए बनाए गए टेंट के भीतर मेहराब उल अंसारी और संजीत मंडल के द्वारा गैस चूल्हा पर खाना बनाया जा रहा था, तभी गैस चूल्हा का वाल्ब लीक कर गया. इस कारण गैस तंबू में फैला और आग भड़क उठी. घायल मेहराब उल अंसारी और संजीत मंडल प्राथमिक उपचार के बाद फिर धरना पर बैठ गए है।