Dhanbad News : धनबाद में तेज आंधी पानी ने ले ली माशूम बच्ची की जान
1 min read
Views : 12312
NEWSTODAYJ : लोदना, शाम आंधी और तूफान एवं बारिश ने दर्जनों लोगों को आवास गिरा तथा लोदना इस्लामपुर के रवि साहू का मकान पर पीपल का पेड़ गिरा जिससे उसका मकान ध्वस्त हो गया तथा वाह रवि साहू पूरे परिवार के साथ माधवन गरम पंचायत में अपना सब परिवार अपना शरण लिए हुए हैं तथा लोदना बाजार के निवासी बृजमोहन साहब का पक्का मकान ध्वस्त हो गया उनके मकान पर भी नीम का पेड़ गिरा तथा लोदना क्षेत्र में कई बिजली की पोले तथा बिजली की तारे कट कर गिर गई
यह भी पढ़े…..Dhanbad News : तेज आंधी तूफान आने और पेड़ गिर जाने से 3 लोग हुए घायल (देखें वीडियो)
जिससे लोदना क्षेत्र के दर्जनों मोहल्ले में बिजली नहीं आएगी तथा लोदना 6 नंबर के निवासी स्वर्गीय जगत मास्टर समारोह में की पुत्री की विवाह समारोह में हरिराम का साला एवं सहज एवं 5 वर्षीय अनन्या आसनसोल से आई हुई थी शादी में कुदरत की देन है जगत मास्टर के घर पर भी पेड़ गिरा अनन्या और उनके माता-पिता और उनके माता-पिता घर में ही थे इससे भी दब गए मोहल्ले के लोग उन लोगों को किसी तरह से घर से निकाला तथा आनन-फानन में जेल घड़ा बीसीसीएल अस्पताल में ले जाया गया जहां की अस्पताल प्रबंधक ने अनन्या को मृतक घोषित कर दी तथा उसकी माता पिता गंभीर हालत में है