Dhanbad News : विद्युत विभाग के नए महाप्रबंधक हरेंद्र कुमार सिंह ने किया पदभार ग्रहण,धनबाद वासियों को मिलेगी निर्बाध बिजली आपूर्ति
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के विद्युत विभाग के नए महाप्रबंधक हरेंद्र कुमार सिंह ने शनिवार को धनबाद में पदभार ग्रहण किया है। इस दौरान महाप्रबंधक अजीत कुमार ने कार्य प्रभार सौंपा इस दौरान विभाग के सभी कर्मी और अधिकारी मौजूद रहे और सभी महाप्रबंधक को बधाई दी वही हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि डीवीसी के कारण धनबाद में बिजली व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो रही है बहुत जल्द धनबाद वासियों को निर्बाध बिजली आपूर्ति कराने की दिशा में काम की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि रेवेन्यू के लिए भी कार्य किया जाएगा इसमें सभी का भागीदार जरूरी है।