Dhanbad News : गांधी मेला पथ निवासी भट्ठा मैनेजर बच्चन शर्मा के घर से साढ़े तीन लाख रुपए के स्वर्णाभूषण समेत अन्य सामान की चोरी
1 min read
Views : 2234
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गांधी मेला पथ निवासी भट्ठा मैनेजर बच्चन शर्मा के घर से 3.50 लाख रुपए के स्वर्णाभूषण समेत अन्य सामान की चोरी हो गई।सोमवार को बच्चन शर्मा ने बातया की परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए पुटकी गए थे। परिवार के अन्य सदस्य पहले जा चुके थे। शर्मा अपने पुत्र संदीप के साथ शनिवार की रात 10.30 बजे समारोह में शामिल होने के लिए निकले।
रविवार की शाम लौटने पर घर के अंदर बिखरे सामान को देखकर चोरी की जानकारी हुई। चोर पीछे की खिड़की का ग्रिल आदि काट कर घुसे और घर को खंगाला। सोने की चेन, दो अंगूठी, नाक, कान, गला आदि स्वर्णाभूषण समेत अन्य कीमती सामान लेकर चंपत हो गए। अनुमान है कि चोरों ने शनिवार की आधी रात घटना को अंजाम दिया है। गृहस्वामी ने थाने में लिखित सूचना दी है।