Dhanbad News : रेलवे ठेकेदार हत्या मामले में गैंग्स ऑफ वासेपुर के सरगना फहीम खान का सफाई बयान हुआ अदालत में दर्ज
1 min read
Views : 1432
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में रेलवे ठेकेदार इरफान खान की हत्या के मामले में आज शुक्रवार को आरोपी गैंग्स ऑफ वासेपुर के सरगना फहीम खान का सफाई बयान अदालत में दर्ज किया गया।अपने बयान में फहीम ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि उन्हें झूठा फंसाया गया है। उनका इरफान के साथ कोई झगड़ा नहीं था ना कोई जमीन विवाद था ना ही, उन लोगों ने कभी इरफान से रंगदारी मांगी उन्हें झूठा फंसाया गया है। इसके पूर्व 6मई को इकबाल खान सोनू उर्फ नसीम, मंसूर खान शाहिद कमर एवं सोना कुरैशी का सफाई बयान दर्ज किया गया था। तकनीकी वजह से फहीम खान का बयान 6 मई को दर्ज नहीं किया जा सका था।
यह भी पढ़े….Dhanbad News : धनबाद में दिनदहाड़े बड़ी लूट भय के माहौल में है धनबाद व्यवसाय
फहीम वह फिलवक्त रांची के होटवार जेल में बंद है। दो माह पूर्व उसे जमशेदपुर के घाघीडीह जेल से होटवार जेल में शिफ्ट किया गया था। सुनवाई के दौरान इकबाल खान , सोनू, ऊर्फ नसीम मंसूर ,शाहिद अदालत में हाजिर थे । फहीम के अधिवक्ता शाहबाज सलाम ने बताया कि अदालत ने बहस के लिए 21 मई की तारीख निर्धारित की है। मालूम हो कि 11 मई 2011 को रेलवे ठेकेदार इरफान खान की हत्या सरेआम डीआरएम ऑफिस के पास हुई थी।