Dhanbad News : नगर निगम के ठेकेदार के आवास पर की गई फायरिंग दहशत में हे लोग (देखें वीडियो)
1 min read
Views : 213k
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के वासेपुर के आजाद नगर के रहने वाले ठेकेदार मतलूब के आवास पर सुबह के समय मे फायरिंग की घटना घटी है. आपको बता दें कि बाइक सवार अपराधियों के द्वारा पांच राउंड फायरिंग की गई है. फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. मतलूब निगम में बड़े बड़े ठेके लेते हैं. धनबाद ही नही बल्कि यूपी निगम में भी मतलूब ठेकेदारी का काम करते हैं. सूत्रों के अनुसार गैंग्स्टर प्रिंस खान के द्वारा पिछले चार दिनों से ठेकेदार मतलूब से रंगदारी की मांग की जा रही थी. रंगदारी नहीं देने पर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद मतलूब का पूरा परिवार दहशत में है.