Dhanbad News : पावर हाउस में लगी आग अग्निशमन विभाग आग से काबू पाने का कर रहे प्रयास (देखें वीडियो)
1 min read
Views : 12321
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के झरिया जामाडोबा 4 नंबर पावर हाउस में अभी अभी शनिवार को अचानक आग लग गई जिससे आसपास में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते लोगो का काफी संख्या में भीड़ जुटी गई।वही इस घटना की सूचना स्थानीय लोगो ने अग्निशमन विभाग दी।
सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग घटनास्थल पर पहुच कर आग बुझाने की कार्य मे जुट गई है। फ़िलहाल क्षेत्रों का बिजली काट दी गई है। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाने की प्रयास जारी है।अब आग बुझने के बाद ही मालूम चल पाएगा कि आग कैसे लगी है और कितना की बिजली विभाग को क्षति हुई है।