Dhanbad News : गोविंदपुर बाजार स्थित आभूषण की दुकान में लगी आग,लाखो का संपति जलकर हुआ खाक
1 min read
गोविंदपुर बाजार स्थित आभूषण की दुकान में लगी आग,लाखो का संपति जलकर हुआ खाक
Views : 1212
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर बाजार में बीती देर रात्रि एक आभूषण की दुकान में आग लग गयी. चोवालाल सोनार ज्वेलर्स में आग लगी है. देर रात आग लगने से किसी को इसकी भनक नहीं लगी और इस आग में पूरी दुकान जलकर खाक हो गयी है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.इस घटना को लेकर दुकान के मालिक सुमित कुमार बर्मन ने बताया कि आग कैसे लगी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. लेकिन उन्होंने दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है.
दुकान के मालिक ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर रात तकरीबन 3:00 बजे आग लगी, जिसके बाद उन्हें सूचना मिलने पर तत्काल फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी गयी. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. इस अगलगी की घटना में लाखों रुपये के संपति का नुकसान की संभावना है. क्योंकि इस आग से पूरी दुकान जल गयी है. इसलिए नुकसान का आकलन अभी जारी है.