Dhanbad News : जेबीसीसीआइ 11 की पांचवीं बैठक हैदराबाद में बिना नतीजा हुआ समाप्त यूनियन प्रतिनिधि में आक्रोश
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद समेत झारखंड के कोल क्षेत्र के कोल इंडिया प्रबंधन की ओर से पहली जुलाई को बुलाई गई जेबीसीसीआइ 11 की पांचवीं बैठक शुक्रवार को हैदराबाद में बिना नतीजा समाप्त हो गई।बताया जाता है कि मिनिमम गारंटी बेनिफिट को लेकर 3 फीसद से अधिक बढ़ोतरी पर प्रबंधन द्वारा एतराज जताए जाने पर बैठक में शामिल यूनियन प्रतिनिधि भड़क गए। श्रम संगठनों ने कोल इंडिया प्रबंधन की इस नीति के खिलाफ घोर आक्रोश व्यक्त किया। कहा कि अब प्रबंधन के खिलाफ आर-पार की लड़ाई होगी।
वही बैठक बिना नतीजा समाप्त होने के बाद अब यूनियनें आंदोलन पर जाने का विचार कर रही हैं।बैठक में कोल इंडिया के डीपी विनय रंजन, बीसीसीएल के सीएमडी संविधान दत्ता, एसईसीएल के सीएमडी पीएस मिश्रा, सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद, सीएमडी मनोज कुमार सहित यूनियन की ओर से एटक के रमेंद्र कुमार, बीएमएस से सुधीर घुरडे, के. लक्ष्मा रेड्डी, सीटू से डीडी रामानंदन व अरुप चटर्जी, एचएमएस से नाथूलाल पांडेय, सिद्धार्थ गौतम सहित चारों संगठन के नामित सदस्य एवं वैकल्पिक सदस्य मौजूद थे।